छत से गिरने से मजदूर की मौत

आनन्दनगर, महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा पाण्डेय के टोला डिहवा में बुधवार की रात एक मकान की निर्माणाधीन छत के गिरने से उस पर कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई।

गांव के नवौव्वत पुत्र उलेजान के भवन के निर्माण का कार्य हो रहा था। बुधवार की देर रात तक छत लग रही थी। इस दौरान दर्जन भर मिस्त्री व मजदूर कार्य कर रहे थे। एकाएक नीचे लगी बल्ली टूट गई, जिसके कारण वहा खड़ा जाहिद पुत्र हद्दीश (17) नीचे आ गिरा।

इस दौरान एक बल्ली उसके पेट में भी घुस गई, जिसके कारण जाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के सदस्यों व ग्रामीणों ने आनन फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बात पुलिस तक नहीं पहुंची।

Posted by राजबीर सिंह at 5:42 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh