क्लिस्र्ट्स उलटफेर का शिकार, रोबिन जीते
7:17 am
पेरिस। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और 'कम बैक क्वीन' के नाम से मशहूर किम क्लिस्र्ट्स का पहली बार रोलां गैरा पर परचम लहराने का सपना आज दूसरे दौर में ही हार से टूट गया वहीं पुरुष वर्ग में दो बार के उपविजेता रोबिन सोडरलिंग आसान जीत के साथ फ्रेंच ओपन में आगे बढ़ने में सफल रहे।
क्लिस्र्ट्स 2006 के बाद पहली बार फ्रेंच ओपन में खेल रही हैं लेकिन नीदरलैंड्स की अनजान सी खिलाड़ी अरांत्सा रस ने बृहस्पतिवार को उन्हें 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर सनसनी फैला दी। अमेरिकी और आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन क्लिस्र्ट्स को यहां खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन आज दो घंटे तक चले मुकाबले में उन्हें 21 वर्षीय रस ने उनका सपना चकनाचूर कर दिया। रस पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंची है। उनकी यह जीत इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले सेट में वह क्लिस्र्ट्स को खास चुनौती नहीं दे पाई लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की तथा तीसरा और निर्णायक सेट केवल 35 मिनट में अपने नाम किया। वहीं चेक गणराज्य की नौवीं वरीय पेट्रा केवीटोवा चीन की झी चेंग को 6-4, 6-1 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गई। अन्य वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों में 12वीं वरीय अग्निस्ज्का राडवांस्का और 21वीं वरीय यानिना विकमेयर ने भी अगले दौर में प्रवेश किया लेकिन 27वीं वरीय अलेक्सांद्रा डलेगेरू को हमवतन रोमानियाई सोरेना क्रिस्टिया ने 6-2, 7-5 से हरा दिया। चीनी ताइपै की यंग यान चान भी अमेरिका की जिल क्रेबास को 6-1, 6-4 से मात देकर तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रही।
इस बीच पुरुष वर्ग में पिछले दो बार के उपविजेता स्वीडिश खिलाड़ी सोडरलिंग ने स्पेन के अल्बर्ट रामोस को 6-3, 6-4, 6-4 से हराया लेकिन 20वीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी फ्लोरेंस मेयर उलटफेर के शिकार हो गए। उन्हें कोलंबिया के अलेक्सांद्रो फालो ने 4-6, 7-6, 6-1, 6-2 से पराजित किया। अमेरिका के 10वीं वरीय मार्डी फिश ने दूसरे दौर में डच खिलाड़ी रोबिन हास को 7-6, 6-2, 6-1 से हराया। भारतीय स्टार सोमदेव देववर्मन को पहले दौर में हराने वाले क्रोएशियाई खिलाड़ी इवान लुबिसिच भी तीसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के 24वीं वरीय सैम क्वेरी को 7-6, 6-4, 6-4 से उलटफेर का शिकार बनाया।





