अहमदाबाद : साधु ने किया स्वामी अग्निवेश पर हमला
राजनीति 11:35 am
स्वामी अग्निवेश को अहमदाबाद में गुरुवार को एक शख्स ने थप्पड़ मारा और उनकी पगड़ी उतार दी. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की गुरुवार को हुई आमसभा के दौरान एक व्यक्ति ने स्वामी अग्निवेश का अभिवादन करने के लिए स्टेज से नीचे बुलाया.
स्वामी अग्निवेश जैसे ही नीचे उतरे उस व्यक्ति ने स्वामी अग्निवेश को थप्पड़ मारा और उनकी पगड़ी खींच ली.
इसके बाद उसने अग्निवेश की पगड़ी को गिरा दिया और उन पर प्रहार करने की कोशिश की लेकिन अग्निवेश वहां से हट गये और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया.
स्वामी अग्निवेश के साथ बदसलूकी करने वाला यह शख्स का नाम स्वामी नित्यानंद है जो खेड़ा का रहने वाले है.
कुछ समय पहले स्वामी अग्निवेश ने अमरनाथ यात्रा को लेकर कुछ टिप्पणी की थी उससे नाराज स्वामी नित्यानंद ने घोषणा की थी जो भी इन्हें थप्पड़ मारेगा उसे 51 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा.
ऐसा नहीं हुआ तो खुद स्वामी नित्यानंद ने भरी सभा में स्वामी अग्निवेश को थप्पड़ मारा और उनकी पगड़ी उछाल दी.
नित्यानंद ने आरोप लगाया कि स्वामी अग्निवेश ने देश के लाखों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया. वह कश्मीर गये और पाकिस्तान की बिरयानी खाने के बाद कहा कि अमरनाथ यात्रा ढोंग है.
गुरुवार को स्वामी अग्निवेश सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के साथ गुजरात के अहमदाबाद में पहुंचे थे.




