देश के लिए मर भी गया तो धन्य हो जाऊंगा: अन्ना हजारे

सुल्तानपुर। भ्रष्टाचार मुक्ति आन्दोलन को सम्बोधित करते हुए जाने-माने समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा कि देश में बढ़ता भ्रष्टाचार दुश्मन देश से भी खतरनाक है। इससे बचने के लिए जन लोकपाल कानून का बनना जरुरी है। उन्होंने कहा कि वे मौत को हाथ में लेकर चल पड़े हैं, देश के लिए मरे भी तो धन्य होंगे।

इण्डिया अगेंस्ट करप्शन की ओर से सुल्तानपुर में आयोजित जनसभा को मोबाइल फोन के माध्यम से सम्बोधित करते हुए श्री हजारे ने कहा कि आजादी के बाद स्वतंत्रता आने से जनता देश की मालिक हो गयी थी और तिजोरी को बचाये रखने के लिए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को भेजा गया लेकिन यह दुर्भाग्य है कि आज जनता सेवक हो गयी है और सेवक मालिक हो गये हैं।

उन्होंने कहा कि जीवन भर अविवाहित रहकर पिछले 25 वर्ष से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। पूरा देश हमारा परिवार हो गया है इसलिए जनता के साथ होने वाले अन्याय को सहन नही कर पाते हैं। हमें अपने शहीदों को यादकर पड़ोसी गांव, देश एंव समाज के बारे में सोचना होगा।

श्री हजारे ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि सरकार जन लोकपाल बिल में बाधा डालती है तो वे फिर से पूरे देश में बड़ा आन्दोलन खड़ाकर अनशन करेंगे।

जोश 18 से साभार

Posted by राजबीर सिंह at 5:23 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh