चैंपियंस लीग टी-20 :मुंबई इंडियंस ने त्रिनिडाड एवं टोबैगो को एक विकेट से हराया


बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस ने चैंपियंस लीग टी-20 ग्रुप ‘ए’ के रोमांचक मुकाबले में त्रिनिडाड एवं टोबैगो को एक विकेट से हरा दिया.

बेंगलुरू में मुंबई इंडियंस चैंपियंस लीग टी-20 ग्रुप ‘ए’ के रोमांचक मुकाबले में त्रिनिडाड एवं टोबैगो से उलटफेर का सामना करने से बच गई और टीम ने युजवेंद्र चहल के आखिरी गेंद पर बनाए दो रन से एक विकेट से जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 15 रन की दरकार थी. 19वें ओवर में केवल चार रन बन सके.

20वें ओवर की पहली गेंद में एक रन के बाद लसिथ मलिंगा ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन वह अगली गेंद पर आउट हो गए. अब टीम को दो गेंद में तीन रन चाहिए थे. अम्बाती रायुडू (36) एक रन लेने के बाद दूसरा जुटाने के चक्कर रन आउट हुए जिन्होंने टीम की ओर से सर्वाधिक रन जोड़े.

चहल (नाबाद 02) और अबु नेचिम में आखिरी गेंद पर दो रन जोड़कर टीम को रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत दिलाई. भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन और मलिंगा की बेहतरीन गेंदबाजी से मुंबई ने त्रिनिडाड एवं टोबैगो को 16.2 ओवर में 98 रन पर समेट दिया.

आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरू में करारे झटके लगे, जिससे वह उबर नहीं सकी थी लेकिन उसने अंत नौ विकेट पर 99 रन बनाकर जीत हासिल की.

मुंबई इंडियंस ने छठे ओवर तक 16 रन के अंदर टी सुमन (दस), एडन ब्लिजार्ड (दो), जेम्स फ्रैंकलिन (शून्य) और एंड्रयू सायमंड्स (शून्य) के रूप में चार विकेट गंवा दिए. ब्लिजार्ड को छोड़कर रवि रामपॉल ने तीन ओवर में 13 रन देकर तीनों विकेट हासिल किए. रायुडू और किरोन पोलार्ड ने पांचवें विकेट के लिए 17 रन जोड़े ही थे कि सुनील नरेन ने मुंबई को पांचवां झटका दिया. पोलार्ड पुल करने की कोशिश में थे लेकिन गेंद सीधे उनके स्टंप उखाड़ गई जिससे टीएंडटी ने त्रिनिडाड के विस्फोटक खिलाड़ी के आउट होने का जश्न बनाया.

इसके बाद रायुडू और राजागोपाल सतीश (14) ने पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई लेकिन सतीश टीएंडटी के गेंदबाज नरेन की आफब्रेक के झांसे में आ गए और लेंडिल सिमंस को कैच दे बैठे. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 7.1 ओवर में 32 रन की साझेदारी निभाई.

सतीश के जाने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन क्रीज पर उतरे और उन्होंने शेरविन गंगा की फुलटास गेंद पर पारी का पहला छक्का जड़ा. लेकिन वह अगले ओवर में निराशाजनक तरीके से रन आउट हो गए और इससे मुंबई इंडियंस की जीत दर्ज करने की उम्मीद भी समाप्त हो गई थी. त्रिनिडाड की ओर से रामपॉल ने तीन, नरेन ने दो और सैमुअल बद्री ने एक विकेट प्राप्त किया.

इससे पहले टीएंडटी ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की सपाट पिच पर टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. जेसन मोहम्मद 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. त्रिनिडाड एवं टोबैगो टीम के बिखरने की शुरुआत मलिंगा ने की.

सलामी बल्लेबाज एड्रियन बराथ (11) तीसरे ओवर में उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (21) का रन आउट होना निराशाजनक था जो दूसरा रन लेने की कोशिश में खुद की गलती से पैवेलियन लौटे. डेरेन गंगा (पांच) फ्रैंकलिन के पहले और पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय घरेलू क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सतीश को लांग ऑफ पर कैच दे बैठे जिससे टीएंडटी ने 57 रन पर तीसरा विकेट खो दिया.

हरभजन ने अगले ओवर में दिनेश रामदीन को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जो अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. इसके बाद वेस्ट इंडीज की घरेलू टीम 13 गेंद में एक भी रन नहीं जोड़ पाई और हरभजन ने अपने दूसरे ओवर में इसी स्कोर पर ड्वेन ब्रावो (18) के स्टंप उखाड़ दिए. हरभजन आज पूरी लय में दिखे और उन्होंने शेरविन गंगा (दो) को पगबाधा आउट कर अपना तीसरा शिकार किया.

त्रिनिडाड एवं टोबैगो -

लेंडिल सिमन्स रन आउट 21
एड्रियन बराथ बो. मलिंगा 11
डेरेन ब्रावो बो. हरभजन 18
डेरेन गंगा का. सतीश बो. फ्रैंकलिन 05
दिनेश रामदीन का. एंड बो. हरभजन 00
जेसन मोहम्मद का. रायुडू बो. पोलार्ड 23
शेरविन गंगा पगबाधा बो. हरभजन 02
केविन कूपर पगबाधा बो. मलिंगा 00
रवि रामपॉल रन आउट 00
सुनील नरेन का. चहल बो. अहमद 11
सैमुअल बद्री (नाबाद) 00
अतिरिक्त - 07
कुल - (16.2 ओवर में सभी आउट) 98
विकेटपतन - 1/21, 2/41, 3/57, 4/57, 5/64, 6/78, 7/83, 8/83, 9/95
गेंदबाजी - मलिंगा 4-0-22-2, अहमद 2.2-0-17-1, चहल 1-0-13-0, हरभजन 4-0-22-3, फ्रैंकलिन 3-0-15-1, पोलार्ड 2-0-9-1

मुंबई इंडियंस -

टी. सुमन का. शेरविन गंगा बो. रामपॉल 10
एडन ब्लिजार्ड का. सिमंस बो बद्री 02
अम्बाती रायुडू रन आउट 36
जेम्स फ्रैंकलिन का. बद्री बो. रामपॉल 00
एंड्रयू सायमंड्स बो. रामपॉल 00
किरोन पोलार्ड बो. नरेन 09
राजागोपाल सतीश का. सिमंस बो. नरेन 14
हरभजन सिंह रन आउट 09
लसिथ मलिंगा रन आउट 15
अबु नेचिम (नाबाद) 00
युजवेंद्र चाहल (नाबाद) 02
अतिरिक्त - 02
कुल - (20 ओवर में नौ विकेट पर) 99
विकेटपतन - 1/11, 2/13, 3/14, 4/16, 5/33, 6/65, 7/75, 8/96, 9/97
गेंदबाजी - बद्री 4-0-14-1, रामपॉल 4-0-17-3, कूपर 4-0-27-0, नरेन 4-0-10-2, शेरविन गंगा 4-0-31-0

Posted by राजबीर सिंह at 9:08 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh