डीआईजी ने ‘आपरेशन परिवर्तन मेरठ’ ले तहत की हापुड़ अड्डे की जांच


शहर के यातायात को सुधारने और चौराहों को बेहतर रखने के लिए डीआईजी ने बुधवार को ‘आपरेशन परिवर्तन मेरठ’ को अमलीजामा पहनाया। पहले चरण में हापुड़ अड्डे को लिया गया।

सभी प्रमुख विभागों के अफसरों के साथ ब्लू प्रिंट तैयार कर कार्रवाई की गई। करीब 500 मीटर के दायरे से अतिक्रमण हटवाया और टैंपो, बस और फलों के ठेलों के खड़े होने के लिए स्थान तय कर पट्टी खींची।

डीआईजी बुधवार सुबह एसपी यातायात एसके सिंह, एसटी सिटी डाक्टर बीपी अशोक, कई सीओ और थानेदारों के अलावा विकास से जुड़े विभागों के अफसरों के साथ हापुड़ अड्डे पहुंचे। तय हुआ कि हापुड़ रोड पर लोहियानगर, खरखौदा और हापुड़ चुंगी तक चलने वाले थ्री व्हीलर अब नौचंदी ग्राउंड में खड़े होंगे।

वहां से दो दो टैम्पो आकर यात्री भरकर ले जाएंगे। इसी तरह गढ़ रोड के टैम्पो गांधी आश्रम के पास खाली स्थान पर खड़े होंगे। वहां से भी दो-दो टैम्पो आकर यात्रियों को उठाएंगे। भूमिया पुल की तरफ चलने वाले टैम्पो भी गोली कुआं के पास खड़े होंगे। रोडवेज सिटी बसें भी गढ़ रोड पर 500 मीटर आगे कांप्लेक्स के पास खड़ी होंगी।

Posted by राजबीर सिंह at 8:13 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh