बगदाद में श्रंखलाबद्ध बम विस्फोट में 10 लोगो की मौत
ताजा खबरें 6:51 pm

पुलिस ने बताया कि बगदाद के शिया बहुल वाशाश इलाके में रात लगभग नौ बजे ये विस्फोट हुये1 तीनों विस्फोट थोडी देर के अंतराल पर और आसपास ही हुये1 कार के नीचे पहला विस्फोट हुआ और उसमें घायल हुये लोगों की मदद करने पहुंचे लोग दूसरे विस्फोट की चपेट में आ गये1 वहां से महज सौ मीटर की दूरी पर तीसरा विस्फोट भी हो गया.
पुलिस ने बम धमाकों के शिकार लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. इस बीच अस्पताल सूत्रों ने 10 लोगों के मारे जाने और 18 अन्य के घायल होने की पुष्टि की है.
वैसे तो इराक में वर्ष 2007 से ही हिंसक घटनाओं में काफी कमी आयी है लेकिन अब भी शिया और सुन्नी समुदायों के बीच एक.दूसरे को निशाना बनाने के मामले सामने आते रहते हैं.. पुलिस को येविस्फोट भी उसकी श्रंखला की कडी लगते हैं..
