रिलायंस मीडियावर्क्सव स्टूडियो उपलब्ध करायेगा 2डी को 3डी में बदलने की सुविधा

रिलायंस मीडियावर्क्सव स्टूडियो बॉलीवुड फिल्मों को 3डी में तब्दील करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

सबसे पहले शाहरुख खान अभिनीत 'डॉन 2: द चेज कांटिन्यूज' को 3डी फिल्म में तब्दील किया जाएगा.

निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि 'हैरी पॉटर एंड द डेथी हैलोज-पार्ट 2' के 3डी संस्करण की सफलता के बाद उन्होंने 'डॉन 2' का 3डी संस्करण पेश करने का निर्णय लिया है.

ऐक्जेल एंटरटेनमेंट के सिधवानी ने कहा, ‘हम 'हैरी पॉटर' की सफलता देखने के बाद सुनिश्चित हैं कि यदि फिल्म सही ढंग से 3डी तकनीक में बदली जाए तो 3डी फिल्म देखने का रोमांच खत्म नहीं होता. रिलायंस ने जो नमूना पेश किया है उसके बाद हम इस बात को लेकर सहमत हैं कि 'डॉन 2' का 3डी संस्करण पेश किया जाए.’

नवी मुम्बई स्थित रिलायंस एंटरटेनमेंट कार्यालय से भारतीय फिल्म स्टूडियोज को फिल्मों के 3डी संस्करण तैयार करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

रिलायंस मीडियावर्क्सा के सीईओ अनिल अर्जुन का कहना है, ‘हॉलीवुड ने दिखाया है कि बॉलीवुड के लिए किस तरह से 3डी संस्करण दर्शकों के अनुभव बढ़ा सकते हैं. मनोरंजन की दुनिया में 3डी तकनीक अगला प्रौद्योगिकीय चरण साबित होगी.’ उन्होंने कहा, ‘अगले दो सालों में भारत में 3डी सिनेमाई पर्दो की संख्या 1,500 से अधिक हो जाने की उम्मीद है. इसके साथ 3डी टेलीविजन भी अपनी पहुंच बना रहे हैं. यह तकनीक भारतीय फिल्म स्टूडियोज के सामने अधिक मुनाफा हासिल करने का अवसर पेश कर रही है.’

'डॉन 2: द चेज कांटिन्यूज' 23 दिसम्बर को 2डी व 3डी फॉर्मेट में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.

निर्देशक फरहान अख्तर अपनी फिल्म के 3डी संस्करण को लेकर संतुष्ट हैं. वह कहते हैं, ‘रिलायंस मीडियावर्क्स की टीम ने 'डॉन 2' का 3डी संस्करण में तब्दील करने का काम बहुत बेहतरीन ढंग से किया है और हम परिणाम से संतुष्ट हैं. हमने फिल्म का 3डी संस्करण देखने के बाद इसे प्रदर्शित करने का फैसला लिया है, जो परिणाम आए हैं वे अद्भुत हैं.’

Posted by राजबीर सिंह at 4:13 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh