पटौदी के दसवें नवाब बने सैफ अली खान

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान गुड़गांव में पटौदी इलाके के आधिकारिक तौर पर नवाब बन गए.

सोमवार (31 अक्टूबर) को उनके पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी का चालीसवां है. इस मौके पर 52 गांव के लोगों ने सैफ को पगड़ी पहनाई.

इस मौके पर सैफ की मां शर्मिला टैगोर, दोनों बहनें सोहा अली खान और सबा अली खान के अलावा केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.

हालांकि यह महज किताबी रस्म है. नवाब और राजा की जैसे पदों को सरकार पहले ही खत्म कर चुकी है. नाम के आगे नवाब और राजा लिखना कानून सम्मत भी नहीं है.

उल्लेखनीय है कि सैफ के पिता नवाब पटौदी का फेफड़े की बीमारी के चलते 22 सितंबर को दिल्ली में निधन हो गया था. वह 70 वर्ष के थे.

23 सितंबर को पटौदी को उनके पुश्तैनी महल इब्राहिम पैलेस में सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. उनकी कब्र उनके पिता इफ्तिखार अली खान पटौदी की कब्र के बगल में बनी जो भोपाल के आखिरी सत्तारूढ़ नवाब थे.

Posted by राजबीर सिंह at 2:33 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh