लड़कियों के जींस-टॉप पहनने पर प्रतिबंध

आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : मुजफ्फरनगर के नवगठित जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत ने लड़कियों के जींस-टॉप पहनने व मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगा दी है.

आज देश में जहां एक ओर महिलाओं को बराबरी का दर्जा दिए जाने की वकालत जोर-शोर से की जा रही है तो दूसरी ओर मुजफ्फरनगर के नवगठित जिले में गुर्जर समाज की महापंचायत में लड़कियों के जींस-टॉप पहनने व मोबाइल के प्रयोग पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया है.

पंचायत ने लड़कियों पर जींस व टॉप पहनने और मोबाइन फोन रखने पर पाबंदी लगाने के साथ ही शादी-विवाह में डीजे, बैंडबाजे व कई तरह के व्यंजन तथा बड़ी संख्या में बारातियों को ले जाने पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया है.

प्रबुद्धनगर की कैराना परगना क्षेत्र के गांव डूंडू खेड़ा में धनपाल चौहान की बैठक में बुधवार को गुर्जर समाज के लोगों की एक महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के गांव गढी़ राडा, गगेंरू, गढ़ी रामकौर, गढ़ी श्याम, इस्सोपुर टील आदि से हिन्दू गुर्जर समाज के लोगों ने भाग लिया. महापंचायत में समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का आह्वान किया गया. महापंचायत में समाज की युवतियों द्वारा जींस-टॉप पहनने व मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रू प से प्रतिबंध लगाने का फरमान सुनाया गया.

पंचायत के फरमान को न मानने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने का दण्ड सुनिश्चित किया गया है. पंचायत में समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा देने पर बल दिया गया. पंचायत की अध्यक्षता नरेन्द्र सिंह बोहड़ा व संचालन हरिमोहन चौहान ने किया.

Posted by राजबीर सिंह at 10:49 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh