टाटा स्टील की बिक्री में गिरावट दर्ज


टाटा स्टील की भारतीय परिचालन की बिक्री में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान एक फीसद की गिरावट दर्ज की गई है.

हालांकि इस दौरान उत्पादन में मामूली बढ़ोत्तरी हुई है.

कंपनी के शुक्रवार को जारी त्रैमासिक उत्पादन एवं बिक्री परिणामों के अनुसार गत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान कुल बिक्री 1648000 टन रही. जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के लगभग 1664000 टन से करीब एक प्रतिशत कम है.

कुल बिक्री में कमी ऐसे समय में दर्ज की गई है जब निर्माण क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले इसके लंबे उत्पादों (लांग प्रोडक्ट्स) की खुदरा त्रैमासिक बिक्री (268 किलो टन) का नया कीर्तिमान बना है.

दूसरी तिमाही के दौरान तप्त धातु (हॉट मेटल), कच्चे इस्पात (क्रूड स्टील) और बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन क्रमश: 1944000 टन,1742000 टन तथा 1710000 टन रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में क्रमश. लगभग ढाई, एक और छह प्रतिशत अधिक है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:54 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh