टीआरएस पार्टी ने 'रेल रोको आंदोलन' शुरू किया

शनिवार से टीआरएस पार्टी ने 'रेल रोको आंदोलन' शुरू कर दिया है जिसके चलते तमाम ट्रेनों के परिचालन में दिक्कतें पेश आयेंगी.

आंध्र प्रदेश में अलग राज्य की मांग कर रहे तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने अपना तीन दिवसीय आंदोलन शुरू कर दिया है.

तेलंगाना ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रदर्शन को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 124 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 38 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हुई हैं और 68 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं.

रेल रोको का सबसे ज्यादा असर दक्षिण में सिकंदराबाद-काजीपेट, सिकंदराबाद-वाडी, विकराबाद-पर्ली, नाडीकुडी-बीबीनगर, सिकंदराबाद-मुडखेड, विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्लारशाह, सिकंदराबाद-ढोन, निजामाबाद-बोधन, पेड्डापल्ली-जगित्याल और आदिलाबाद-किनवट सेक्शन पर पड़ने की आशंका है.

तेलंगाना के लिए विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर साउथ सेंट्रल रेलवे पर ही पड़ने वाला है, लेकिन इसके अलावा महाराष्ट्र से दक्षिण की ओर जाने वाली गाड़ियों पर भी असर देखा जा रहा है.

तेलंगाना समर्थकों ने रेल रोकने की धमकी पर पूरी तरह अमल करने की बात कही है.

पुलिस ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि हिसांत्मक प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं राज्य के डीजीपी दिनेश रेड्डी ने साफ चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की, तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा.

गौरतलब है कि टीआरएस प्रमुख ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री से मुलाकात कर मामले को सुलझाने की मांग की है.

टीआरएस चीफ चंद्रशेखर ने अलग राज्य के समर्थन में सभी मंत्रियों से पद छोड़ने की गुहार लगाई है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री कृष्णा राव ने तेलंगाना मुद्दे पर अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है.

गौरतलब है कि तेलंगाना मुद्दे पर राज्य में पिछले काफी दिनों से आंदोलन प्रदर्शन किया जा रहा है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:45 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh