सेंसेक्स में जबर्दस्त उछाल

आँखों देखी न्यूज़ संवाददाता : देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में जबर्दस्त तेजी का रुख देखा गया.

एशियाई बाजारों में सुधार के बीच निचले स्तर पर उपलब्ध दिग्गज कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाम्बे स्टाक एक्सचेंज का सेंसेक्स 481 अंक के उछाल के साथ खुला और इसने फिर 16,000 का स्तर हासिल कर लिया.

बाजार खुलने के पांच मिनट के भीतर तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 481.64 अंक की बढ़त के साथ 16,274.05 अंक पर पहुंच गया. पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स करीब 905 अंक टूटा था.

सुबह करीब 9.30 बजे बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 473.86 अंकों की बढ़त के साथ 16266.27 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 148.55 अंकों की बढ़त के साथ 4997.85 पर करोबार कर रहा था.

इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 145.65 अंक मजबूत होकर 4,896.95 अंक पर पहुंच गया.

Posted by राजबीर सिंह at 10:40 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh