रणबीर-कट्रीना साथ-साथ
Posted by राजबीर सिंह
ताजा खबरें,
मनोरंजन
10:07 pm

मुंबई। रणबीर कपूर बड़े महारथी साबित हो रहे हैं प्रेम के महाभारत में। इनकी हर को-आर्टिस्ट एक-दो फिल्मों की रिलीज के बाद पूर्व प्रेमिका यानी कि एक्स गर्लफ्रेंड की लिस्ट में शुमार हो जाती है और फिर कभी इनके साथ काम नहीं करने की कसमें खाती नजर आती हैं। यही हाल कट्रीना का भी था। अपने टुकड़े-टुकड़े हुए दिल को संभालती बहुत दुखी थीं कट्रीना। आखिर अठारह महीने का नाजुक रिश्ता कितनी बेदर्दी से टूटा था, लेकिन कट्रीना का प्रोफेशनलिज्म की भी दाद देनी चाहिए। उन्होंने वेक अप सिड से चर्चा में आए डायरेक्टर अयान मुखर्जी की अगली फिल्म में रणबीर के साथ काम करने की हामी भर दी है। वैसे कट्रीना और रणबीर दोनों ही अयान के बहुत अच्छे दोस्तों में गिने जाते हैं। अयान ने कट्रीना की हां के लिए काफी इंतजार भी किया है। उनका मानना है कि इस किरदार के लिए उनसे बेहतर और कोई नहीं हो सकता। वैसे भी आज के स्टार्स पक्के प्रोफेशनल हैं। काम के बीच अपना ईगो या आपसी रिश्ते को नहीं आने देते।

Posted by राजबीर सिंह
at 10:07 pm.