कंगना को मिला नया प्रेमी
ताजा खबरें, मनोरंजन, व्यापार 10:38 pm
कंगना का कहना है कि वह अपने इस पे्रमी से एक साल पहले मिली थीं। आदित्य पंचोली और दिग्गज अभिनेता शेखर सुमन के बेटे अध्ययन से रिश्ता खत्म होने के बाद कंगना नए प्रेमी के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। प्यार में पागल कंगना ने बताया मैं उनसे भारत में अपने एक दोस्त के जरिए मिली थी। हम साथ में रहे और घूमने भी गए। यह नया प्रेमी गिटार भी बजाता है और उनके लिए गाना भी गाता है। देखते हैं, इस पे्रमी को कंगना दुनिया के सामने कब लाती हैं?
