अब इन्टरनेट से जलाये अपने घरों में दीपावली के दिए ?

इंटरनेट पर एक नई सेवा के जरिए लोग मीलों दूर बैठे अपने प्रियजनों के घरों में दीये प्रज्जवलित कर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह सेवा खासतौर पर अनिवासी भारतीयों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रही है.

इस सेवा को विकसित करने वाली वेबसाइट 'एनआरआईमैटर्स डॉट कॉम' की संपादक कैनिया डे ने बताया, "यह एक नई और तेजी से लोकप्रिय होती सेवा है, जिसमें आप गूगल मैप के जरिए अपने प्रियजनों को ऑनलाइन दीये भेज सकते हैं."

डे ने बताया कि 'फेस्टिवल ऑफ लाइट्स' नाम की यह सुविधा ई-कार्ड और एसएमएस भेजने के विपरित अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई देने का अधिक व्यक्तिगत तरीका है. यह सुविधा हर किसी को दुनिया में किसी भी जगह दीये जलाने की सुविधा देती है.

इस सेवा में ग्रीटिंग कार्ड भी शामिल हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता ई-मेल और फेसबुक के माध्यम से भी भेज सकते हैं. डे ने बताया कि फिलहाल इस सुविधा के 14,000 उपभोक्ता हैं और अब तक 2,235 दिये प्रज्जवलित किए जा चुके हैं.

डे को इस सुविधा को इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

Posted by राजबीर सिंह at 11:42 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh