पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा पर पुंछ के सब सेक्टर कृष्णा घाटी स्थित भारतीय चौकी क्रांति-1 और क्रांति-2 पर बीती रात लगभग साढ़े दस बजे मशीन गन से गोलीबारी की. इसके बाद सेना ने सीमा के पास कुछ संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों का पता लगाया.’

उन्होंने बताया कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई.

अधिकारी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सैनिकों ने हमारे केजी अग्रिम बेल्ट के सामने स्थित दकू और येलो बम्प चौकियों से गोलीबारी की.’

लगभग 30 दिनों के अंदर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किया गया संघर्ष विराम का यह दूसरा उल्लंघन है.

गौरतलब है कि 20 सितंबर को जम्मू में बीएसएफ की चौकी के पास गोलीबारी शुरू हो गई थी जिसके बाद साम्बा क्षेत्र में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

इस गोलीबारी में बीएसएफ का उप निरीक्षक शहीद हो गया था और एक नागरिक घायल हो गया था.

Posted by राजबीर सिंह at 12:06 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh