सर्राफा: सोना, चांदी हुए महंगे, दीवाली में बढ़ी मांग

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सकारात्मक धारणा और घरेलू स्तर पर दीवाली की मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं में मजबूती बरकरार रही।

स्थानीय सर्राफा कारोबार के दौरान सोना 20 रुपए चमककर 27160 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया और 100 रुपए की मजबूती के साथ 53700 रुपए प्रति किलो बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय कारोबार के दौरान कीमती धातुओं में मजबूती देखी गई। कारोबार के दौरान सोने के भाव 1658.80 डॉलर प्रति औंस रहे। पिछले कारोबारी दिवस में ये 1652.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे।

जानकारों का कहना है कि बाजार में यूरोपीय ऋण संकट पर अटकलों का जोर जारी है। निवेशकों को उम्मीद है कि यूरोपीय नेता ऋण संकट का जल्दी ही कोई फार्मूला पेश करेंगे। वैश्विक शेयर बाजारों में बढ़त का रुख रहा। निवेशको का अन्य जिंस में रुख बना हुआ है।

चांदी के दामों में भी बढ़त देखी गयी। कारोबार के दौरान सफेद धातु के दाम 31.73 डॉलर प्रति औंस पर बोले गए। चीन में विनिर्माण के आंकड़े बेहतर होने से चांदी के बाजार में चमक आयी है।

Posted by राजबीर सिंह at 8:44 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh