राजस्थान: पुलिसकर्मियों पर हमला, चार पुलिसकर्मी घायल
क्षेत्रीय, ताजा खबरें, राजस्थान 11:55 pm

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेरली और कथुमार पुलिस स्टेशनों से पुलिसकर्मियों का दल उतारदा गांव में एक छात्रा के अपहरण में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार करने गयी थी लेकिन इससे गुस्साए उनके रिश्तेदारों ने उनपर हमला कर दिया.
इस हादसे में खेरली थाना प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गये.
उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल थाना प्रभारी को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
पुलिस ने कथुमार पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर दी है.
