आशा भोसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

पार्श्वगायिका आशा भोसले का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है.

एकल गायन के स्टूडियो में सर्वाधिक रिकार्डिग होने के कारण आशा का नाम गुरुवार को गिनीज बुक में दर्ज कर लिया गया.

ज्ञात हो कि आशा ने 1947 से अब तक 20 भारतीय भाषाओं में 11 हजार गाने गाए हैं, जिनमें अकेले, युगल और समूह गान शामिल हैं.

78 वर्षीय गायिका को गुरुवार को लंदन में हुए एशियाई पुरस्कार समारोह में गिनीज के सम्मान से नवाजा गया.

उन्होंने संगीत शोधकर्ता विश्वास नेरूकर का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें यह पुरस्कार दिलाने में सहयोग किया.

आशा ने अपने संदेश में कहा, मैं अपने चाहने वालों को कहना चाहूंगी कि आपका प्यार मेरे लिए इसी तरह से बरकरार रहे और जिस तरह आपने मेरे गानों को प्यार किया है उसी तरह मेरे अभिनय;हिंदी फिल्म "माई" को भी आपका प्यार और आशीर्वाद मिले.

आशा भोंसलेमाईफिल्म से अभिनय करियर की भी शुरुआत करने जा रही हैं. मुकेश कोडियाल के निर्देशन में बन रही फिल्म में पद्मिनी कोल्हापुरे आशा की बेटी की भूमिका में होंगी.

Posted by राजबीर सिंह at 11:02 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh