एयर इंडिया मसले पर आज मंत्री-समूह की बैठक
ताजा खबरें, व्यापार 12:43 am

एयर इंडिया को कर्ज़ और घाटे से उबारने के लिए शुक्रवार को वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में मंत्री-समूह की बैठक होगी जिसमें एयर इंडिया की ओर से कम से कम 6,000 करोड़ रुपए के अग्रिम शेयरों की मांग और 27 बोइंग 787 विमानों की ख़रीद पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
इससे पहले सितंबर माह में हुई बैठक में एयर इंडिया ने बोइंग 787 विमानों की ख़रीद की सख्त पैरवी करते हुए उन्हें एयर इंडिया को बचाए रखने के लिए इस खरीद को ज़रूरी बताया था.
जुलाई में हुई बैठक में सभी मंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि कंपनी को पुनर्जीवित करने के लिए एक ठोस योजना की ज़रूरत है.





