ट्यूनीशिया चुनाव में इस्लामी पार्टी विजयी
ताजा खबरें, विज्ञान 12:39 am
ट्यूनीशिया की इतिहास में होने वाले पहले स्वतंत्र चुनाव में उदारवादी इस्लामी पार्टी इन्नहदा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.ट्यूनीशिया के चुनाव आयोग ने रविवार को होने वाले चुनाव के आधिकारिक नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय एसेंबली की 217 सीटों में से इन्नहदा पार्टी को 90 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
राष्ट्रीय एसेंबली ट्यूनीशिया में नए संविधान का गठन करेगी. इन्नहदा ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए दो वामपंथी पार्टियों से बातचीत शुरू कर दी है.
पूर्व राष्ट्रपति ज़ैनुल आबिदीन बिन अली के समय में इन्नहदा पर 20 वर्षों की पाबंदी लगी हुई थी.
लेकिन इसी साल जनवरी में हुए जन आंदोलन के बाद राष्ट्रपति बिन अली को सत्ता छोड़नी पड़ी थी.





