साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का निधन
ताजा खबरें, देश-विदेश 12:37 am
विख्यात हिंदी साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल का शुक्रवार को लखनऊ में निधन हो गया.सांस की तकलीफ के बाद उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी. उनकी उम्र 86 वर्षीय थी.
शुक्ल को रागदरबारी जैसी कालजयी रचनाओं के लिए जाना जाता है. रागदरबारी में उनके धारदार राजनीतिक व्यंग्य ने उपन्यास विधा को नया कलेवर और एक नई दिशा दी.
साहित्यकार श्रीलाल शुक्ल को वर्ष 2009 के लिए 45वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.





