राजपथ पर हादसा, तीन एयरफोर्स जवानों की मौत
ताजा खबरें 9:58 pm

इस हादसे में चार लोग जख्मी हो गए, जिसमें एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह एक स्कोडा कार राजपथ की तरफ से और एक मारुति वैन राष्ट्रपति भवन की तरफ से आ रही थी. दोनों ही गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज़ थी.
बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों गाड़ियां चौराहे पर पहुंची इनके बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर में मारुति वैन कई बार पलटती हुई डिवाइडर से टकरा गई. राहगीरों ने तुरंत कार में से घायलों को निकाला और पुलिस की मदद से आरएमएल अस्पताल पहुंचाया.
टक्कर में चूर-चूर हुई मारुति वैन में इंडियन एयरफोर्स के छह जवान और परिवार की एक महिला सवार थी, जिसमें से एक जवान की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि दो ने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त राजपथ पर ये हादसा हुआ उस वक्त वहां की लालबत्ती काम नहीं कर रही थी.
हादसे के वक्त स्कोडा कार के सेफ्टी एयर बैग्स खुलने की वजह से इसमें सवार ड्राइवर और कार के मालिक को चोट नहीं आई. पुलिस ने फिलहाल स्कोडा के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.
