गुड़गांव में मेटालिका कंसर्ट रद्द, चार आयोजक गिरफ्तार
एन सी आर, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 9:36 pm

गुड़गांव के पुलिस आयुक्त एस एस देशवाल ने कहा कि आयोजकों ने हमसे कुछ भी नहीं कहा। उन्हें बताना होगा कि उन्होंने इसे क्यों रद्द किया। स्थिति हालांकि नियंत्रण में है। पुलिस शांतिपूर्वक लोगों को आयोजनस्थल से हटा रही है। आयोजकों ने जिला प्रशासन को विश्वास में लिए बिना कंसर्ट रद्द कर दिया।
आयोजकों ने कंसर्ट रद्द करने की वजह तकनीकी खामियां बताई हैं और कहा है कि कार्यक्रम अब शनिवार को होगा। वहीं आयोजन स्थल लीजर वैली पर मौजूद लोगों ने कहा कि अव्यवस्थित हालात की वजह से कार्यक्रम रद्द किया गया।
