फिलीपींस में हुआ दुनिया के सात अरबवें बच्चे का जन्म

दुनिया की आबादी सात अरब को पार कर गई है. सात अरबवें बच्चे का जन्म फिलीपींस में हुआ है.

इस सात अरबवें बच्चे का जन्म फिलीपींस के मनीला में हुआ है.

फिलीपींस के एक अस्पताल में डैनिका नाम की एक बच्ची पैदा हुई है.

डैनिका का जन्म रात 12.02 बजे हुआ.

इसके साथ ही दुनिया की आबादी सात अरब पार कर गई है.

बागपत में खुशी

इसके पहले बताया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश के बागपत के सुन्हेड़ा गांव में दुनिया का सात अरबवां बच्चा पैदा होगा.

यह बच्‍चा पिंकी का पहला बच्‍चा होगा. वैसे गांव के लोगों को भी पिंकी के बच्चे का इंतजार है.

पिंकी 31 अक्तूबर की तय तारीख को बच्चे को जन्म देने वाली है.

एक हफ्ते पहले सुन्हेड़ा गांव के पिंकी पवार के घर लंदन से एक टीम आई थी. टीम का कहना था कि पिंकी का बच्चा दुनिया का सात अरबवां बच्चा होगा.

इस टीम ने पिंकी के ब्लॉक के पंजीकरण के आधार पर ये एलान किया कि अगर लड़का होगा तो उसका नाम सम्राट रखेंगे और अगर लड़की होती है तो उसका नाम स्नेहा रखेंगे.

बताया जा रहा है कि 31 अक्‍टूबर 2011 को 3 लाख 50 हजार बच्‍चों का जन्‍म होना है.

इनमें करीब 75 हजार बच्चे भारत में पैदा होंगे.

सबसे ज्‍यादा आबादी वाले देश चीन में इस दिन करीब 46 हजार बच्‍चे जन्‍म लेंगे.

हर मिनट 51 बच्चे

भारत में हर मिनट 51 बच्चे पैदा होते हैं, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है और अकेले यूपी में 11 बच्चे हर मिनट पैदा होते हैं.

उत्तर प्रदेश की जनसंख्या ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी की कुल जनसंख्या के बराबर है.

Posted by राजबीर सिंह at 9:24 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh