कैसा रहेगा आपका दिन


मंगलवार, 4 अक्टूबर, 2011, सूर्योदय 05:55 बजे, सूर्यास्त 17:39 बजे. चंद्रोदय 08:41 बजे, चंद्रास्त 06:22 बजे. राहुकाल 03:00 बजे से 04:30 बजे तक.

अश्विन 12, शक् संवत् 1933. अश्विन शुक्ल अष्टमी, संवत् 2068, सौर (कन्या) अश्विन मास की 19 प्रविष्टें. जिल्काद 06, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.
अश्विन शुक्ल पक्ष अष्टमी रात्रि 20:40 बजे तक, तत्पश्चात नवमी तिथि प्रारंभ. पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र अर्धरात्रियोत्तर 03:24 बजे तक, तदन्तर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र प्रारंभ. शोभन योग अपराह्न 14:53 बजे तक, तत्पश्चात अतिगण्ड योग प्रारंभ. चंद्रमा पूरा दिन-रात धनु राशि में ही संचरण करेगा. भद्रा प्रात: 08:47 बजे तक, महाष्टमी, श्री दुर्गाष्टमी, महानिशा पूजा, महालक्ष्मी पूजा, अन्नपूर्णा परिक्रमा रात्रि 20:40 बजे समाप्त, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में सरस्वती देवी का पूजन, शुक्र तुला राशि में सायं 16:03 बजे प्रवेश करेगा, स्थायिजय योग सूर्योदय से रात्रि 20:40 बजे तक.

मौसम : पूवोॅत्तर एवं उत्तरीय भारत में मौसम साफ रहेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में ठंडम बढ़ेगी.

मेष : भावुकता व्यावहारिक जगत के अनुकूल चलने में बाधक बनेगी. भविष्य संबंधी चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलें. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न करें.

वृष : नये व्यावसायिक संबंध प्रगाढ़ होंगे. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लाएगी. सकारात्मक सोच को अपनाते हुए जीवन को सही दिशा दें. परिजनों के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें.

मिथुन : संवेदनशील शरीर ग्रहों की प्रतिकूलता से बीमार पड़सकता है. महत्वपूर्ण कार्य की पूर्ति में असमर्थता जैसी स्थिति मन को निराश करेगी. पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव.

कर्क : नयी घरेलू जिम्मेदारियों के पैदा होने से व्यय संभव. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. नये कार्यों के क्रियान्वयन हेतु किया गया प्रयत्न सार्थक होगा. समय का पूर्ण उपयोग करें.

सिंह : कुछ व्यासायिक कारणों से घर से दूर रहना पड़ सकता है. परिजनों की सुख-सुविधा के प्रति मन चिंतित होगा. मस्त-मौला मन व्यर्थ के कार्यों में समय जाया कर जरूरी कार्यों के प्रति लापरवाह होगा.

कन्या : कार्यक्षेत्र में संयम व धैर्य से काम लें. भाग्य से प्राप्त अच्छी-बुरी सभी स्थितियों में समझौतावादी रवैया अपनाएं. कुछ नई व्यस्तताएं सामने आएंगी. महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति हेतु प्रयत्न तीव्र होगा.

तुला : कर्जदारों से मन परेशान होगा. नये क्षेत्रों में प्रयास से लाभ होगा. व्यावसायिक यात्रा द्वारा लाभ होगा. नये संबंधों के सहयोग से आर्थिक कठिनाइयां दूर होंगी. प्रतियोगिता की दिशा में परिश्रम तीव्र होगा.

वृश्चिक : परिश्रम से आर्थिक लाभ का योग है. किसी कार्य में सफलता से उत्साहित रहेंगे. भौतिक सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. जरूरी कार्य की पूर्ति में असमर्थता जैसी स्थिति मन में निराशा पैदा करेगी.

धनु : नीरस स्वभाववश रचनात्मक योजनाओं को सार्थक करने में असमर्थ होंगे. सब कुछ सामान्यत: होते हुए भी मन अरुचि का शिकार होगा. समस्याओं के समाधान से उत्साहित होंगे. आलस्य का त्याग करें.

मकर : काफी दिनों से अवरोधित कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने के आसार बनेंगे. काफी दिनों से प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. प्रतियोगिता की दिशा में किया प्रयत्न सार्थक होगा.

कुंभ : अच्छे कार्यों द्वारा परिजनों के दिल में जगह बनाएं. योजनाओं के पूर्ण होने से मन प्रसन्न होगा. जरूरी कार्यों में लापरवाही न करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. जरूरी कार्य समय से करें.

मीन : प्रतिभाओं के बावजूद मन हीनभाव से प्रभावित रहेगा. कल्पनाओं में जीना छोड़ भौतिक जगत के अनुकूल चलने का प्रयत्न करें. सुख-साधनों की लालसा बढ़ेगी. आय में वृद्धि होगी. आलस्य त्यागें.

Posted by राजबीर सिंह at 10:45 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh