अमिताभ बच्चन के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज

अमेरिका के सिख संगठन ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.

अमेरिका के एक सिख मानवाधिकार संगठन ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों को भड़काने में कथित भूमिका को लेकर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के खिलाफ आस्ट्रेलिया में एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.

अमिताभ को गुरूवार को आस्ट्रेलिया में डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाना वाला है. ‘सिख्स फार जस्टिस’ (एसएफजे) ने यह शिकायत आस्ट्रेलिया में राष्ट्रमंडल जन अभियोजन के निदेशक क्रि स्टोफर क्राइगी के सामने दर्ज कराई है.

इस शिकायत को आस्ट्रेलिया के ‘आपराधिक संहिता अधिनियम 1995’ के तहत दर्ज किया गया है. जो कहता है कि आस्ट्रेलियाई अदालतों के पास मानवता के खिलाफ अपराध के सभी मामलों का क्षेत्राधिकार है, फिर चाहे यह अपराध आस्ट्रेलिया में हुआ हो या कहीं और.

अमिताभ फिलहाल सिडनी में ‘द ग्रेट गैट्सबाय’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसमें अमिताभ के सह कलाकार चर्चित फिल्म ‘टायटैनिक’ के अभिनेता लियोनाडरे डि कैपरियो हैं.

बालीवुड केशहंशाहको ब्रिसबेन का क्वींसलैंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गुरूवार को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा.

Posted by राजबीर सिंह at 5:09 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh