यमन में सेनाओं और कबायली लोगों के बीच सशस्त्र संघर्ष, 18 की मौत
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 9:19 pm
यमन की राजधानी सना में कुछ समय की शांति के बाद ताजा संघर्ष में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये. चिकित्साकर्मियों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज ताएज शहर में सरकारी सेनाओं और कबायली लोगों के बीच सशस्त्र संघर्ष हुआ.
उन्होंने बताया कि कबायली लोग एक व्यापक विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रहे हैं जो राष्ट्रपति अब्दुल्ला सालेह के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.





