जुकाम से निजत दिलाने वाला टीका ईजाद !

जुकाम से अब निराश होने की जरूरत नहीं है, अब एक ऐसा ही टीका ईजाद किया गया है.

वैज्ञानिकों का दावा है कि उन्होंने ऐसा टीका ईजाद कर लिया है जिससे तमाम तरह के जुकाम से जिंदगी भर के लिए निजात मिल जाएगी .

जुकाम के वाइरस बहुत परिवर्तनशील होते हैं. इसलिए बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को हर साल नए टीके दिए जाते हैं ताकि वे इससे सुरक्षित रहें. बूढ़े लोगों और गर्भवती महिलाओं के जुकाम से ग्रस्त होने का सबसे ज्यादा खतरा होता है.

इधर, वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने जुकाम का नया टीका फ्लू-वी ईजाद कर लिया है. इसे बस एक बार लेने की जरूरत है और यह जिंदगी भर के लिए कारगर होगा.

क्लिनिकल परीक्षणों में एवियन फ्लू और स्वाइन फ्लू समेत फ्लू-वी को इन्फ्लुएंजा के अनेक प्रकार के वाइरस के लिए कारगर पाया गया.

वैज्ञानिक अब बड़े पैमाने पर इसके क्लिनिकल परीक्षण की योजना बना रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि तीन से पांच साल में यह व्यापक उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा.

Posted by राजबीर सिंह at 8:10 pm.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh