शयेर बाजार २२४ अंक गिरा, आई सी आई सी आई में रही सबसे ज्यादा गिरावट

बंबई शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 224 अंकों की गिरावट आई.

सेंसेक्स 224 अंक की गिरावट के साथ 17,480.83 अंक पर बंद हुआ.

ब्याज दर आधारित रीयल्टी, वाहन और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों ने गिरावट में प्रमुख योगदान दिया. धातु, पूंजीगत सामान और रिफाइनरी कंपनियों के शेयरों में भी हानि दर्ज हुई.

वॉल स्ट्रीट में गिरावट तथा कमजोर एशियाई रुख के बीच तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 224.18 अंक या 1.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,480.83 अंक रह गया. कल सेंसेक्स में 99.79 अंक की गिरावट आई थी.

इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 68.65 अंक या 1.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,257.95 अंक पर आ गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 नुकसान के साथ बंद हुए. आईसीआईसीआई बैंक में सबसे ज्यादा 3.80 प्रतिशत की गिरावट आई, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 3.38 फीसद लुढ़क गया. स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 3.22 प्रतिशत और टाटा मोटर्स में 2.49 फीसद का नुकसान रहा.

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.96 प्रतिशत नीचे आ गया, जबकि इन्फोसिस का शेयर 1.32 प्रतिशत लुढ़क गया. इन दोनों शेयरों का सेंसेक्स में 20 प्रतिशत भारांश है.

Posted by राजबीर सिंह at 6:03 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh