‘आईवन सुपर सीरीज’ में मुंबई फ्रेंचाइजी खरीदी शाहरूख खान ने
ताजा खबरें, मनोरंजन 9:05 pm

‘आईवन सुपर सीरीज’ का सत्र जनवरी 2012 में शुरू होगा जिसमें भारत के नौ शहरों की टीमें होंगी.
हर टीम में एक भारतीय और एक अंतरराष्ट्रीय कार ड्राइवर होगा.
इसमें कुल 12 रेसें आयोजित होंगी.
एक विज्ञप्ति के अनुसार, शाहरूख ने कहा कि पहली भारतीय ग्रां प्री की सफलता से साफ है कि भारत में मोटरस्पोर्ट्स बहुत लोकप्रिय है.
यह प्रारूप आईपीएल से मिलता जुलता है और शाहरूख को पूरा विश्वास है कि यह टूर्नामेंट विश्व के सबसे बड़े मोटरस्पोर्ट टूर्नामेंट में बनेगा.