मुम्बई : सेंसेक्स में आई 115 अंकों की गिरावट
5:15 am
मुंबई, आँखों देखी न्यूज़ : देश के शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115।35 अंक और निफ्टी 30।35 अंक गिरकर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 115.35 अंक गिरकर 17,870.53 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,064.76 अंक का उच्च और 17,844.09 अंक का निम्न स्तर छुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी 30.35 अंक गिरकर 5,366.40 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,421.15 अंक का उच्च और 5,355.85 अंक का निम्न स्तर छुआ।
बीएसई में मिडकैप सूचकांक 56.96 अंक गिरकर 6,814.79 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 75.49 अंक गिरकर 8,174.49 अंक पर बंद हुआ।
बीएसई में सूचना प्रौद्योगिकी [-1.94 प्रतिशत], तेल एवं गैस [-1.56 प्रतिशत] और स्वास्थ्य [-1.29 प्रतिशत] सूचकांक सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। टिकाऊ उपभोक्ता वस्तुएं, बैंकिंग और ऊर्जा सूचकांक बढ़त के साथ बंद होने वाले सूचकांक रहे