भ्रष्टाचार से धूमिल हुई भारत की छवि
5:18 am
नई दिल्ली। इन्फोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने कहा है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे से विदेश में भारत की छवि धूमिल हुई है।
भ्रष्टाचार के मुद्दों से विदेश में भारत की छवि पर असर संबंधी सवाल पर नारायणमूर्ति ने कहा कि भारत की जो साख कुछ साल पहले तक बनी थी, अब धूमिल हो गई है। इसमें कोई संदेह नहीं। यह तो स्पष्ट है।
एक निजी टेलीविजन पर साक्षात्कार में नारायणमूर्ति ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भ्रष्टाचार के मुद्दों के कारण वैश्विक स्तर पर भारत की छवि प्रभावित हुई है। उन्होंने कहा कि देश की छवि के बारे में यह उनकी राय या शब्द नहीं है, बल्कि एक तथ्य है जो उन्हें विभिन्न बाहरी लोगों से मुलाकात के दौरान पता चली है।
Posted by राजबीर सिंह
at 5:18 am.