मुम्बई : पत्रकारों पर हमले रोकने के लिए बने कानून
राजनीति 5:22 am
मुंबई, आँखों देखी संवाददाता : महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने पत्रकारों पर बढ़ते हमलों के मद्देनजर राज्य सरकार से उनकी सुरक्षा के लिए शीघ्र एक कानून बनाने की मांग की है।
खडसे ने कल यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘पिछले चार पांच साल में पत्रकारों पर हमले बढ़े हैं। मीडिया प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। लेकिन सरकार कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही है। पत्रकारों की सुरक्षा के लिए यथाशीघ्र एक कानून बनाया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा ‘‘पत्रकारों के लिए कानून वैसा ही होना चाहिए जैसा विधेयक डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पारित किया गया था और जिसमें दोषी के लिए तीन साल की सजा का प्रावधान है।’’ वरिष्ठ पत्रकार जे डे की हत्या के बारे में खडसे ने कहा ‘‘मैंने गृह मंत्री आर आर पाटिल से बात की और उन्होंने मुझे जांच की प्रगति के बारे में बताया। लेकिन जांच जारी होने की वजह से इसका खुलासा नहीं किया जा सकता .. इससे जांच बाधित हो सकती है।’’ राज्य में कानून व्यवस्था की ‘खराब होती स्थिति’ को लेकर सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा ‘‘अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पुलिस आपराधिक गतिविधियां रोकने में नाकाम रही है और पुलिस विभाग को मजबूत करने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए
Posted by राजबीर सिंह
at 5:22 am.