बिहार : चोरी का 32 टन चावल बरामद
रोचक खबर 7:22 am
लखनऊ, आँखों देखी संवाददाता : : कंप्यूटर से फर्जी बहती (ट्रांजिट पास) डाउन लोड कर प्रदेश से बड़े पैमाने पर खाद्यान्न भेजा रहा है। ट्रांजिट पास होने के कारण इन पर मंडी शुल्क लग रहा है न वैट। यह टैक्स मुनाफाखोरों की जेब में पहुंच रहा है। ऐसा ही मामला पिछले दिनों बाराबंकी में जांच के दौरान पकड़ा गया। ट्रक पर लाखों रुपये कीमत का करीब 32.50 टन चावल लदा हुआ था। खास बात यह है कि ट्रक से जो बहती मिली, वह बिहार से जारी दिखाई गई है। जांच करने पर सामने आया कि चावल लखनऊ में ही कहीं लादा गया था और फर्जी ट्रांजिट पास पर उसे पंजाब ले जाया जा रहा था।
फैजाबाद जोन के अपर आयुक्त पीके गोयल के निर्देश पर खाद्यान्न का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के तहत बाराबंकी में बिहार से जारी बहती (ट्रांजिट पास) पर चावल पंजाब लेकर जा रहे ट्रक को रोका गया था। ट्रक से मिली बहती गुरुवार शाम छह बजे जारी हुई है जबकि ट्रक शाम सात बजे गंगागंज बाराबंकी में था। मध्यरात्रि इस ट्रक पर चावल लोड किया गया और वहां पर उसका वजन कराया गया। इसकी पुष्टि गंगागंज स्थित धर्म कांटे की रसीदों से हुई है। जांच दल के उपायुक्त गुलाब चंद और सुनील वर्मा ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि चावल बाराबंकी में ही एक दुकानदार द्वारा लादा गया था। ट्रक को जब्त कर पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया है।
दस्तों को नहीं मिलते ट्रक
फर्जी बहती पर दूसरे राज्यों में खाद्यान्न भेजे जाने का सिलसिला लंबे समय चल रहा है। गुरुवार को बाराबंकी में चावल लदे ट्रक के पकड़े जाने के बाद मोबाइल दस्तों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। यह ट्रक लखनऊ व बाराबंकी दोनों स्थानों से गुजरा लेकिन रास्ते में इसे कहीं रोका तक नहीं गया। वहीं दूसरे जोन की विशेष टीम ने इसे दबोच लिया। अपर आयुक्त के मुताबिक विशेष अभियान एक सप्ताह तक चलाया जाएगा।