दिल्ली : फर्जी डेबिट कार्ड से की 62 हजार की खरीदारी


दिल्ली , आँखों देखी संवाददाता :दिल्ली में ठगी का एक नया मामला सामने आया है यहाँ फोन पर जानकारी हासिल कर व्यक्ति के एकाउंट और पैन कार्ड के माध्यम से फर्जी डेबिट कार्ड बनवा लिया। फिर कार्ड के माध्यम से 62 हजार रुपये की खरीदारी कर ली। हरिनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान अमित सब्बरवाल (34) के रूप में हुई। उसने बीकॉम तक पढ़ाई की है और बैंक में नौकरी कर चुका है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि कुछ महीने पहले अशोक नगर निवासी भारत कत्याल ने शिकायत की थी कि उनके खाते से किसी ने डेबिट कार्ड के माध्यम से करीब 62 हजार रुपये की खरीदारी की है। कत्याल के अनुसार उनके मोबाइल और लैंडलाइन फोन पर कॉल कर अमित सब्बरवाल नामक व्यक्ति ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का कर्मचारी बताते हुए डेबिट कार्ड बनाने की बात कही थी। इसके लिए उनसे बैंक एकाउंट और आइडी प्रूफ के लिए पेन कार्ड मांगा। उन्होंने अमित को सभी कागजात दे दिए। काफी वक्त बीतने के बावजूद जब उन्हें डेबिट कार्ड नहीं मिला तो उन्होंने अमित से संपर्क किया। उसने कुछ दिन बाद कार्ड मिलने की बात कही। बीते 29 अप्रैल को उन्हें ठगी का पता चला।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वी रंगनाथन ने बताया कि एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में एसएचओ विरेंद्र सिंह की टीम ने मामले की जांच शुरू की। छानबीन में अमित सब्बरवाल दोषी पाया गया। उसे बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि वह बिस्कुट सप्लाई का काम करता था, लेकिन व्यापार में घाटा लगने के कारण ठगी का धंधा करने लगा। उसने शिवाजी कॉलेज से बीकॉम तक पढ़ाई की है। वह एक बैंक में भी काम कर चुका है। इसी दौरान उसने फर्जी कार्ड बनाकर हेराफेरी करने का तरीका सीखा

Posted by राजबीर सिंह at 7:26 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh