भारतीय ने जीता अमेरिका में नगर परिषद का चुनाव


ह्यूंस्टन। भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक हरीश जाजू ने टेक्सास के शुगरलैंड में नगर परिषद चुनाव जीत लिया है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है। जाजू ने पाकिस्तान मूल की अमेरिकी अटर्नी और इन्वेस्टमेंट मैनेजर फरहा अहमद को हराया। यह चुनाव 11 जून को कराया गया था। जाजू ने कुल 52.38 प्रतिशत मत हासिल किए जबकि फरहा 47.62 प्रतिशत मत ही सुरक्षित कर पाई।

माना जा रहा है कि फरहा की हार में उस अफवाह का बड़ा हाथ है जिसके मुताबिक वह अमेरिका में लेडी अलकायदा कहलाने वाली आफिया सिद्दिकी का मुकदमा लड़ेंगी।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान मूल की न्यूरोसाइंटिस्ट आफिया को अफगानिस्तान में एक 2008 में अमेरिकी सैनिकों पर हमला करने के आरोप में न्यूयॉर्क जिला न्यायालय द्वारा 2010 में 86 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। हालांकि फरहा ने उसका मुकदमा लड़ने से इंकार किया है। उन्होंने कहा, 'मैं एक सिविल अटर्नी हूं, इसलिए सिद्दिकी के आपराधिक मामलों की पैरवी नहीं कर सकती।

Posted by राजबीर सिंह at 4:39 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh