महाराष्ट्र : मूसलाधार बारिश से रेलमार्ग बाधित


आँखों देखी न्यूज़ : महाराष्ट्र में रत्‍‌नागिरी के समीप भूस्खलन से बचाव के लिए पटरियों के किनारे बनाई गई दीवार के मूसलाधार बारिश की वजह से ढह जाने के कारण गोवा में शुक्रवार को कोंकण रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रुक गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

कोंकण रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी बबन घाटगे ने बताया, 'कोंकण रेल मार्ग पर रेलगाड़ियों की आवाजाही रुक गई है।'

उन्होंने बताया कि हम पटरियों से मलबा हटवा रहे है जिसकी वजह से सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही थम गई है। उन्होंने बताया कि कुछ ही घंटों में रेलगाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो जाएगी।

मुंबई जा रही कई रेलगाड़ियां रत्‍‌नागिरी स्टेशन पर रोक दी गई है। मुसाफिरों के लिए बसों का इंतजाम किया गया है।

Posted by राजबीर सिंह at 4:32 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh