आजमगढ़ : सड़क दुर्घटना में होमगार्डो की मौत
7:07 am
आजमगढ़, आँखों देखी न्यूज़ : जनपद में सड़क दुर्घटनाएं में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार की रात दो स्थानों पर हुई दुर्घटनाओं में होमगार्ड समेत दो लेागों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घायलों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के विमती गांव के पास शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से साइकिल सवार होमगार्ड बृजराज यादव (45) की मौत हो गयी। बताते हैं कि मृत होमगार्ड रात करीब नौ बजे अपने घर देवपार थाना क्षेत्र कंधरापुर से ड्यूटी पर जाने के लिए साइकिल से चला था। रास्ते में विमती गांव के पास वह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। घायलावस्था में वह घंटों दुर्घटना स्थल पर तड़पता रहा। रात में किसी राहगीर ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। जानकारी पाकर लोग मौके पर पहुंचे और घायल की पहचान कर हादसे की सूचना उसके परिजनों को दी। जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज को कहीं ले जाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फरिहॉ प्रतिनिधि के मुताबिक निजामाबाद क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर गांव के पास हुई दुर्घटना में घायल युवक की सदर अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चिउटहीं गांव निवासी रजीउद्दीन उर्फ मो. रजी (20) पुत्र सोहराब, मो. जिशान (19) पुत्र सिकंदर तथा अब्दुल बारी (10) पुत्र शफीक एक ही मोटरसाइकिल से सरायमीर थाना क्षेत्र के कुरियांवा गांव में आयोजित रात्रिकालीन क्रिकेट मैच देखने जा रहे थे। रात करीब नौ बजे तीनों निजामुद्दीन गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से बाइक टकरा गयी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवक जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान रात करीब 11 बजे रजीउद्दीन उर्फ मो. रजी की मौत हो गयी। गंभीर रूप से घायल मो. जिशान और अब्दुल बारी को उनके परिजन चिकित्सक की सलाह पर निजी अस्पतालों में भर्ती कराया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और इसी वर्ष उसने हाईस्कूल की परीक्षा पास किया था