मानसून सीजन का एंडवास बुकिंग
दुनिया, देश-विदेश, मनोरंजन 7:29 am
बुकिंग
मांउट आबू स्थित होटलों में मानसून सीजन के लिए 30 फीसदी तक एंडवास बुकिंग हो गई
जोधपुर, जैसलमेर, माउंट आबू, उदयपुर, पाली, बालोतरा व बाड़मेर में 1200 से ज्यादा होटल
इंतजार:- सामान्य मानसून के पूर्वानुमान को देखते हुए इस बार राजस्थान में पिछले साल मुकाबले ज्यादा पर्यटक आने की उम्मीद है। इसके चलते जोधपुर, जैसलमेर, मांउट आबू, पाली, बाड़मेर के होटलों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है।
मानसून समय से पहले आने से राजस्थान में होटल संचालकों के भी चेहरे खिल उठे हैं। वे भीषण गर्मी के कारण सूने पड़े होटलों में पर्यटकों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मानसून सीजन के लिए होटलों में करीब 30 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। उद्योग के जानकारों का अनुमान है कि बारिश शुरू होते ही होटले के किराए में बढ़ोतरी होने लगेगी। सितारा होटलों ने गर्मी के कारण किराया 90 फीसदी तक घटा दिया है। दूसरे होटल भी अच्छी-खासी छूट दे रहे हैं।