मुंबई : डे की हत्या के सिलसिले गिरफ्तार तीन लोगो को छोड़ा


मुंबई, आँखों देखी संवाददाता :वरिष्ठ पत्रकार ज्योर्तिमय डे की हत्या के सिलसिले में हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छोड़ दिया गया है।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि डे की हत्या में शामिल होने के शक पर कल पुलिस छोटा शकील गिरोह के संदिग्द्ध सदस्यों अनवर, मतीन इकबाल हटेला और शेख को पूछताछ के लिए ले गई थी। इन लोगों को कल देर रात छोड़ दिया गया और जरूरत पड़ने पर इनसे फिर पूछताछ की जाएगी।

पवई की पुलिस ने इन तीनों को ठाणे जिले से लगे मुंबरा से हिरासत में लेकर इस मामले की जाच कर रही अपराध शाखा को सौंप दिया था। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए जाने के शक पर अनवर की एक कार को भी जब्त किया गया था।

मिड डे अखबार में पिछले दो दशकों से अंडरव‌र्ल्ड और अपराध की विस्तृत खबरें देने वाले 56 वर्षीय डे की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी

वार को बताया कि डे की हत्या में शामिल होने के शक पर कल पुलिस छोटा शकील गिरोह के संदिग्द्ध सदस्यों अनवर, मतीन इकबाल हटेला और शेख को पूछताछ के लिए ले गई थी। इन लोगों को कल देर रात छोड़ दिया गया और जरूरत पड़ने पर इनसे फिर पूछताछ की जाएगी।

पवई की पुलिस ने इन तीनों को ठाणे जिले से लगे मुंबरा से हिरासत में लेकर इस मामले की जाच कर रही अपराध शाखा को सौंप दिया था। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल किए जाने के शक पर अनवर की एक कार को भी जब्त किया गया था।

मिड डे अखबार में पिछले दो दशकों से अंडरव‌र्ल्ड और अपराध की विस्तृत खबरें देने वाले 56 वर्षीय डे की मुंबई के उपनगर पवई में 11 जून को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी

Posted by राजबीर सिंह at 12:08 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh