हरिद्वार : निगमानंद को दी गई समाधि


आँखों देखी न्यूज़ : गंगा को बचाने के लिए अनशन करते हुए दम तोड़ने वाले स्‍वामी निगमानंद को समाधि दे दी गई. उनकी रहस्‍यमय मौत की जांच के लिए दोबारा पोस्‍टमॉर्टम कराए जाने के बाद समाधि की प्रक्रिया पूरी की गई.

स्वामी निगमानंद की समाधि को लेकर गुरुवार को घटनाक्रम तेजी से बदले. समाधि से पहले चार डॉक्टरों की टीम स्वामी निगमानंद का पोस्टमॉर्टम करने के लिए मातृ सदन आई. यहां उनके शव से विसरा सैंपल लिया गया. इस दौरान मातृ सदन के साधु मौजूद थे. खबर है कि विसरा रिपोर्ट स्वामी निगमानंद के आश्रम मातृ सदन को भी दिया जाएगा.

हरिद्वार के डीएम ने एक चिट्ठी निगमानंद के परिवारवालों को दी. इस चिट्ठी को हरिद्वार अखाड़ा परिषद ने डीएम को सौंपा और फिर इस पत्र को परिवार वालों को दिया गया.

हालांकि तय समय के मुताबिक गुरुवार दोपहर दो बजे उन्हें समाधि दिया जाना था, लेकिन उनके घरवालों के विरोध के बाद यह मामला उलझता दिखा. इस विरोध के बाद हरिद्वार अखाड़ा परिषद ने एक चिट्ठी तैयार की, जिसे उन्होंने हरिद्वार के डीएम को दिया. फिर इस चिट्ठी को निगमानंद के परिवारवालों को सौंपा गया.

माना जा रहा है कि इस चिट्ठी में यह लिखा गया है कि निगमानंद मठ परंपरा में शामिल हो गए थे. उन्होंने अपने परिवार का त्याग कर दिया था, इसलिए अब उनके ऊपर परिवारवालों का कोई हक नहीं रहा. साथ ही उनका अंतिम संस्कार भी साधु परंपरा में ही किया जाना चाहिए.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर निगमानंद के परिवारवालों और उनके गुरु शिवानंद के बीच तनातनी भी हुई. पहले निगमानंद का परिवार शव लेने की मांग पर अड़ा था

Posted by राजबीर सिंह at 5:25 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh