राष्ट्रपति करेंगी अपनी संपत्ति की घोषणा


नई दिल्ली, आँखों देखी संवाददाता : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने एक नई परंपरा बनाते हुए जल्द ही अपनी संपत्ति की घोषणा का फैसला किया है। ऐसा पहली बार है जब देश का कोई राष्ट्रपति अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेगा जबकि ऐसा कोई कानून नहीं है जो उन्हें ऐसा करने के लिए कहे।

राष्ट्रपति का फैसला मुख्य सूचना आयोग के सुझाव पर आया है जिसने कहा था कि यह राष्ट्रपति पर निर्भर है कि वह अपनी तथा अपने परिवार के संपत्ति की सार्वजनिक घोषणा करें।

राष्ट्रपति भवन की प्रवक्ता अर्चना दत्ता ने शनिवार को कहा कि भारत के राष्ट्रपति को किसी भी सार्वजनिक प्राधिकरण के समक्ष अपनी संपत्ति की घोषणा करने की जरूरत नहीं है। फिर भी राष्ट्रपति पाटिल इसे घोषित करेंगी।

दत्ता ने इस बात पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि क्या प्रतिभा पाटिल के परिवार के सदस्य भी अपनी संपत्ति सार्वजनिक करेंगे और कहा कि वह केवल राष्ट्रपति की ओर से बोलने के लिए अधिकृत हैं।

यह पूछे जाने पर कि कब संपत्ति की घोषणा सार्वजनिक होगी इस पर प्रवक्ता ने कहा कि जल्द।

इससे पहले इसी सप्ताह सूचना आयुक्त शैलेश गांधी ने कहा था कि सूचना के अधिकार के तहत उन्हें राष्ट्रपति को अपनी संपत्ति की घोषणा करने के लिए निर्देश जारी करने का कोई अधिकार नहीं है।

गांधी ने कहा कि आयोग इस संबंध में कोई दिशा निर्देश नहीं जारी कर सकता है क्योंकि यह आरटीआई कानून के तहत आयोग को दी गई शक्तियों के दायरे में नहीं आता है। उन्होंने कहा कि अब कई सार्वजनिक पदाधिकारियों जैसे मंत्री, न्यायाधीश और सूचना आयुक्तों ने अपनी संपत्ति के विवरण को च्वेच्छा से वेबसाइट पर डाल दिया है, यह राष्ट्रपति पर निर्भर है कि वह इस मामले पर फैसला करें।

हालांकि राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि प्रतिभा के फैसले का गांधी के सुझाव से कोई लेना देना नहीं है और वह च्वेच्छा से अपनी संपत्ति की घोषणा करना चाहती हैं।

इससे पहले इसी महीने प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को याद दिलाया था कि वे अपनी संपत्ति की घोषणा करें।

Posted by राजबीर सिंह at 6:45 am.

ब्रेकिंग न्यूज़

 

2010-2011 आवाज़ इंडिया मीडिया प्रॉडक्शन. All Rights Reserved. - Designed by Gajender Singh