आज का पंचांग : 07 नवम्बर, 2011
ज्योतिष, ताजा खबरें, पंचांग 4:34 pm
7 नवंबर 2011: सोमवार, सूर्य दक्षिणायन, कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, शरद ऋतु।
तिथि - द्वादशी
नक्षत्र - पूर्वा भाद्रपद शाम 6.48 से उत्तरा भाद्रपद
सूर्योदय - 05:55
सूर्यास्त - 07:10
अक्षांश - 23:11 उत्तर
देशांश - 75:43 पूर्व
ग्रह स्थिति - चंद्र कुंभ में, सूर्य तुला में, मंगल कर्क में, बुध कन्या में, गुरू मेष में, शुक्र वृश्चिक में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।
किस दिशा में यात्रा - पूर्व दिशा, यदि आवश्यक हो तो दूध का सेवन करके यात्रा करें।
किस दिशा में चोरी - पूर्व दिशा में चोरी गई समझें, जल्दी ही मिलेगी।
Posted by राजबीर सिंह
at 4:34 pm.