फिर से अपने 100वें शतक से चुके सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट, खेल, ताजा खबरें 10:57 pm
फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का सामना करते हुए कल के स्कोर नाबाद 33 रन में 43 रन और जोड़े. वह 76 रन के स्कोर पर देवेंद्र बिशु की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए.
सचिन के आउट होते ही दर्शकों में मायूसी छा गई. अब केवल भारत की जीत के लिए दर्शक मैच देख रहे हैं.
द्रविड़ अपने मंगलवार के स्कोर में एक रन जोड़कर 31 रन के निजी योग पर फिडेल एडवर्ड्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने तेंदुलकर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़े.
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के द्वारा जीत के लिए दिए गए 276 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 242 रन बना लिए हैं.
वीवीएस लक्ष्मण 39 रन बनाकर खेल रहे हैं उनका साथ निभाते हुए युवराज सिंह 3 रन बनाकर मैदान पर उनका साथ निभा रहे हैं.
भारत को इस मैच को जीतने के लिए अब केवल 34 रनों की जरूरत है.
भारत ने कल की कुल रन संख्या दो विकेट पर 152 रनों से आगे खेलना शुरू किया. मंगलवार को नाबाद लौटे बल्लेबाज तेंदुलकर (33) और द्रविड़ (30) ने चौथे दिन की पारी की शुरुआत की.
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 304 रन बनाए थे जबकि उसकी दूसरी पारी 189 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 209 रन बनाए.