कनिमोझी को नहीं मिली जमानत
ताजा खबरें, राजनीति, राष्ट्रीय 11:46 pm
|
2जी मामले में द्रमुक सांसद कनिमोझी की जमानत याचिका एक दिसंबर तक टल गई है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कनिमोझी के अलावा बॉलीवु़ड फिल्म निर्माता करीम मोरानी की जमानत याचिका को भी एक दिसंबर तक के लिए टाल दिया है.
इसके साथ ही इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को नोटिस भेजा है जिसका जवाब सीबीआई को एक दिसंबर तक देना है.
इससे पहले विशेष अदालत ने कनिमोझी के अलावा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार, कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स के आसिफ बलवा और राजीव अग्रवाल की याचिका ठुकरा दी थी, जिसके बाद इन चारों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
मालूम हो कि द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि की 43 वर्षीय पुत्री कनिमोझी 20 मई को गिरफ्तारी के बाद से जेल में हैं.