खतौली : किसानो की समस्यायों कों लेकर प्रेस वार्ता, आन्दोलन की चेतावनी
उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय, ताजा खबरें 8:09 pm
खतौली : विधान सभा सुधार समिति द्वारा "रोजेटिन रेस्टोरेन्ट" पर किसानो की समस्यायों को लेकर प्रेस वार्ता में समिति के अध्यक्ष एवं युवा किसान नेता डॉ0 प्रमोद कुमार आर्य "अन्ना" ने शासन, प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए बताया कि 1 नवम्बर को खतौली शुगर मिल गेट पर हुए धरने के समय ए0 डी0 एम0 ने 80 हजार गन्ने का इंडेंट कटवाया था जिसके बाद सर्वसम्मति से धरना समाप्त कर दिया गया था ।
इसी प्रकार 4 नवम्बर को मंसूरपुर शुगर मिल पर हुए धरने को ए0 डी0 एम0 और सी0 जी0 एम0 ने किसानो कि उपस्थिती मे मिल चालू कराकर धरने को समाप्त करा दिया । प्रशासन और मिल मालिक मिल कर किसानो के साथ छल कर रहे है, झुते आसवशन देकर किसानो का धरना समाप्त कराया जा रहा है।
यदि प्रशासन व मिलो ने अपना रवैया नहीं बदला तो किसानो को बड़े आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन को होगी
डॉ0 प्रमोद कुमार आर्य "अन्ना" ने प्रशासन से प्रमुख मांगो को पूरा करने की मांग की
यदि प्रशासन इन मांगो कों पूरा नहीं करता तो १ दिसम्बर से बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा
इसी प्रकार 4 नवम्बर को मंसूरपुर शुगर मिल पर हुए धरने को ए0 डी0 एम0 और सी0 जी0 एम0 ने किसानो कि उपस्थिती मे मिल चालू कराकर धरने को समाप्त करा दिया । प्रशासन और मिल मालिक मिल कर किसानो के साथ छल कर रहे है, झुते आसवशन देकर किसानो का धरना समाप्त कराया जा रहा है।
यदि प्रशासन व मिलो ने अपना रवैया नहीं बदला तो किसानो को बड़े आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी प्रशासन को होगी
डॉ0 प्रमोद कुमार आर्य "अन्ना" ने प्रशासन से प्रमुख मांगो को पूरा करने की मांग की
- वर्ष 2007-08 के गन्ने का बकाया भुगतान कराया जाए
- या 1400 रू प्रति कुंतल के भाव से किसानो को चीनी दी जाये
- तकनीकी विशेषज्ञो की टीम बनाकर कांटो की जांच कराई जाए
- आलू का समर्थन मूल्य रू 1000 किया जाए और किसानो का 5 लाख का बीमा किया जाए
यदि प्रशासन इन मांगो कों पूरा नहीं करता तो १ दिसम्बर से बड़ा आन्दोलन चलाया जायेगा
Posted by राजबीर सिंह
at 8:09 pm.