संजीव भट्ट ने मांगी बुलेट प्रूफ कार और सुरक्षा अधिकारी
ताजा खबरें, देश-विदेश, राजनीति 7:51 pm
गोधरा दंगों के सिलसिले में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ गवाही देने वाले संजीव भट्ट ने अपनी जिंदगी पर बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह मांग की है.
उन्होंने राज्य के गृह विभाग को लिखी चिट्ठी में कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मोदी समर्थकों और हिंदू चरमपंथियों की ओर से बढ़ते खतरे के मद्देनजर मैं निवेदन करता हूं कि अहमदाबाद से बाहर यात्रा के दौरान मेरे सुरक्षा इंतजामात के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाए.
भट्ट ने 2002 के गोधरा दंगों की जांच करने वाले विशेष जांच दल सहित विभिन्न फोरम में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ गवाही दी है.
वर्ष 2002 के नरोदा पाटिया नरसंहार के मुख्य गवाह और आरटीआई कार्यकर्ता नदीम सईद की अहमदाबाद में हत्या के परिप्रेक्ष्य में सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर यह पत्र लिखा गया है.