बगदाद में हुए तीन विस्फोटों में छह लोगों की मौत
ताजा खबरें, दुनिया, देश-विदेश 7:49 pm
इराक की राजधानी बगदाद की एक बाजार में हुए तीन विस्फोटों में छह लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि शोरजा बाजार में तीन अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए थे.
विस्फोट रविवार दोपहर हुए. उस वक्त ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर लोग खरीदारी के लिए बाजार में मौजूद थे.
पुलिस के मुताबिक विस्फोटों में 20 लोग घायल हुए हैं.
इराक में सुन्नी समुदाय के लोग रविवार को बकरीद मना रहे हैं जबकि शिया समुदाय के लोग सोमवार को इस त्यौहार को मनाएंगे.
इराक में हाल के दिनों में हिंसा में कमी आई है लेकिन खतरनाक हमले जारी है.
अमेरीकी सेना इस साल के आखिर तक यहां से लौट जाएगी
Posted by राजबीर सिंह
at 7:49 pm.